संस्कारधानी में सनसनी,सवारी को लेकर विवाद में ऑटो चालक ने दूसरे चालक का गला काटा, इलाके में हड़कंप
Sunday, Dec 21, 2025-07:54 PM (IST)
जबलपुर (विवेक तिवारी): संस्कारधानी जबलपुर से एक बेहद सनसनीखेज खबर सामने आई है। इस खतरनाक वारदात के बाद इलाके में सनसनी है। जानकारी के मुताबिक दीनदयाल चौक पर ऑटो रिक्शा चालक की गला काटकर हत्या कर दी गई है।
आटो चालक की सवारी को लेकर दूसरे ऑटो रिक्शा चालक से विवाद
बताया जा रहा है कि आटो चालक की सवारी को लेकर दूसरे ऑटो रिक्शा चालक से विवाद हुआ है। इसको लेकर कहासुनी हुई लेकिन जल्दी ही ये विवाद खतरनाक रुप में तब्दील हो गया और गला काटकर आटो चालक को मौत के घाट उतार दिया गया। घटना में जान गंवाने वाला ऑटो चालक का नाम पवन अहिरवार बताया जा रहा है। ये वारदात साढ़े 5 बजे की बताई जा रही है।
अभी पुलिस वारदात के पीछे की वजह से आ रही अनजान

पुलिस का कहना है कि वो फुटेज के आधार पर आरोपी के खिलाफ वो जांच कर रहे हैं,उसको दबोचने के लिए वो सीसीटीवी का सहारा ले रहे हैं। लिहाजा पुलिस अभी हत्या के पीछे किसी ज्ञात कारण नहीं बता रही है, आरोपी को पकड़ने के बाद ही मामले का पता चल पाएगा।
वहीं बीच चौराहे पर सरेआम हत्या से पुलिस प्रशासन और कानून पर भी सवाल उठ रहे हैं। दिन के उजाले में दिन दिहाडे ऐसी वारदात होने से शहर में सनसनी है। आटोचालक का खून से सना शव देखकर हर किसी में दहशत है।
वैसै सवारी को लेकर दूसरे ऑटो रिक्शा चालक से विवाद की वजह सामने आ रही है लेकिन पुलिस विवाद की वजह के बारे में अभी कुछ नहीं बोल रही है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरु कर दी है।

