भक्‍तों को दर्शन देने चंद्रमौलेश्वर स्वरूप में नगर भ्रमण पर निकले बाबा महाकाल

Tuesday, Jul 30, 2019-10:09 AM (IST)

उज्जैन: श्रावण महीने के दूसरे सोमवार को भगवान महाकाल की दूसरी सवारी धूमधाम से निकली। महाकाल दो रूपों में अपने भक्‍तों को दर्शन देने निकले।

PunjabKesari

राजाधिराज रजत पालकी में चंद्रमौलेश्वर तथा हाथी पर मनमहेश रूप में सवार होकर भक्तों को दर्शन देने निकले। यहां पुजारी शिप्रा तथा शिप्रा जल से भगवान महाकाल का अभिषेक कर पूजा अर्चना करेंगे।

PunjabKesari

पूजन पश्चात सवारी रामानुजकोट, गणगौर दरवाजा, कार्तिक चौक, ढाबारोड, टंकी चौराहा, छत्री चौक, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार होते हुए पुन: मंदिर पहुंचेगी। इस यात्रा में आगे भजन मंडली नाचते गाते चल रही थी।

PunjabKesari

कोई बाबा के भजनों पर झूम रहा था तो कोई झांझ-मंजीरे बजा रहा था।भक्तों में बड़ी तादाद में महिलाए शामिल थी। जो झूमती-गाती चल रही थीं।

PunjabKesari

ऐसी मान्यता है कि जो भक्त सावन में बाबा के दर्शन के लिए मंदिर नहीं पहुंच पाते, बाबा उन्हें दर्शन देने खुद ही निकलते हैं।

PunjabKesari

महाकाल की सवारी के साथ चलने वाले जुलूस में भक्त तरह-तरह के स्वांग रचकर चलते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News