खंडवा में सजेगा बागेश्वर सरकार का दरबार, बोले- हिंदू राष्ट्र की जागृति करने हम यहां आए हैं, सनातन पर कटाक्ष करने वालों को बताया रावण के खानदानी
Saturday, Sep 23, 2023-06:24 PM (IST)

खंडवा(निशात सिद्दिकी): बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आज विमान से खंडवा हवाई पट्टी पर पहुंचे। बारिश के चलते पंडित धीरेंद्र शास्त्री का विमान थोड़ी देर से खंडवा पहुंचा। इसके बाद हवाई पट्टी से धीरेंद्र शास्त्री का काफिला खंडवा जिले के हरसूद की ओर रवाना हो गया। जहां पंडित धीरेंद्र शास्त्री का दो दिवसीय कार्यक्रम होना है। जिसमें आज के दिन श्रद्धालु कथा श्रवण करेंगे तो वही कल बागेश्वर धाम का दिव्य दरबार लगेगा। जिसमें लोग पहुंचकर अपनी समस्याओं तथा परेशानियों का हाल पंडित धीरेंद्र शास्त्री से जानेंगे।
सड़क से गुजरते बहुत से लोग उनके दर्शनों के लिए खड़े थे। ऐसे में पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने रास्ते में अपना काफिला रोक दिया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से भी बातचीत की और कहा की भारत हिंदू राष्ट्र हो और सनातन की जागृति हो इसलिए हम यहां आए है। सनातन पर कटाक्ष करने वालों के सवाल पर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि ये सब रावण के खानदान के है बेचारे।