सालों से रहस्य बना हुआ है MP का यह ''बैलेसिंग रॉक'',भूकंप भी कुछ नहीं बिगाड़ पाया, दूर-दूर से देखने आते हैं लोग

Thursday, Apr 10, 2025-12:56 PM (IST)

जबलपुर। बैलेंसिंग रॉक जबलपुर, मध्य प्रदेश में स्थित एक प्राकृतिक आश्चर्य है, जो अपनी अनोखी भूवैज्ञानिक संरचना के लिए मसूर है। यह चट्टान मदन महल किले के आधार पर स्थित है और मुख्य रेलवे स्टेशन से लगभग 6 किलोमीटर की दूरी पर मेडिकल रोड पर पाया जाता है।

यह संरचना दो विशाल चट्टानों से बनी है, जहां एक बड़ी चट्टान दूसरी के ऊपर संतुलित है, जो गुरुत्वाकर्षण को चुनौती देती प्रतीत होती है। यह संतुलन लाखों वर्षों से प्राकृतिक प्रक्रियाओं, जैसे वायु और जल के क्षरण, के परिणामस्वरूप बना है। ​

PunjabKesariबैलेंसिंग रॉक की विशेषता यह है कि यह अब तक कई भूकंपों, जिनमें 6.5 रिक्टर स्केल तक के भूकंप शामिल हैं, के बावजूद अपनी स्थिति में बनी रही है। ​

पर्यटकों के लिए यह स्थल पूरे वर्ष खुला रहता है और यहां घूमने में लगभग 10 से 20 मिनट का समय लगता है। बैलेंसिंग रॉक तक सड़क मार्ग से आसानी से पहुंचा जा सकता है, और यहां प्रवेश नि:शुल्क है। ​

PunjabKesariबैलेंसिंग रॉक के निकट ही मदन महल किला स्थित है, जो रानी दुर्गावती से संबंधित एक ऐतिहासिक स्थल है। यह किला पहाड़ी की चोटी पर बना हुआ है और इसके आसपास का क्षेत्र पेड़-पौधों की हरियाली से घिरा हुआ है, जो इसे एक सुंदर पर्यटन स्थल बनाता है।

बैलेंसिंग रॉक का संतुलन और इसकी संरचना वैज्ञानिकों और भूवैज्ञानिकों के लिए एक रहस्य बनी हुई है, और यह स्थल जबलपुर आने वाले पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है।​


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News