ग्वालियर में छत से गिरे मजदूर के पेट में घुस गए 3 फीट मोटे सरिए, डॉक्टरों ने बचाई जान..

Wednesday, Oct 30, 2024-04:21 PM (IST)

ग्वालियर। (अंकुर जैन): मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में रेलवे स्टेशन की छत पर काम कर रहे छोटू जाटव नामक श्रमिक को कार्य के दौरान गिरने से शरीर में सरिए घुस गए थे। घायल मजदूर को तत्काल ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल लाया गया था यहां पर अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि छोटू जाटव का ऑपरेशन हो चुका है और अभी उसकी हालत स्थिर है। जेएएच प्रबंधन से प्राप्त जानकारी के अनुसार अस्पताल वर्कशॉप प्रभारी अतर सिंह जाटव और उनकी टीम द्वारा सर्वप्रथम सरियों को सावधानी पूर्वक काटा गया। तत्पश्चात मरीज को सर्जरी विभाग के आईसीयू में तत्काल शिफ्ट किया गया है। 

मरीज का सीटी स्कैन किया गया जिसमें उसे न्यूमोपेरिटोनियम एवं न्यूमोथोरेक्स की पुष्टि हुई। मरीज की स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सर्जरी विभाग की प्राध्यापक डॉ अंजनी के नेतृत्व में डॉ हिमांशु चंदेल तथा यूरोलॉजी विभाग के डॉ संजय पाराशर द्वारा सर्जरी की गई। अभी मरीज की स्थिति स्थिर है। 

इस दौरान इमरजेंसी मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.जितेंद्र अग्रवाल, सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ प्रशांत श्रीवास्तव की भूमिका सराहनीय रही। अधिष्ठाता डॉ आर.के.एस.धाकड़ द्वारा संयुक्त संचालक एवं अधीक्षक डॉ सुधीर सक्सेना को मरीज की हर संभव मदद के लिए निर्देशित किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News