पंचायत सचिव और महिला उप सरंपच के बीच जबरदस्त घमासान, उप सरपंच बोली- मेरी हत्या करना चाहता है सचिव
Tuesday, Dec 09, 2025-10:08 PM (IST)
डबरा (भरत रावत): डबरा में भितरवार के ग्राम पंचायत किठौंदा से एक विवाद का मामला सामने आया है। यहां पंचायत सचिव और महिला उप सरंपच के बीच मारपीट हो गई। सचिव वीरेंद्र जाटव और उप सरपंच सपना जाटव के बीच हुई मारपीट का वीडियो काफी वायरल हो रहा है..

उप सरपंच सपना जाटव ने आरोप लगाया है कि जब वो सचिव से काम की बात करते हैं तो वो विवाद करते हैं औऱ आज भी ऐसा ही हुआ.. उप सरपंच का आरोप है कि सचिव उसकी हत्या करना चाहता है इसलिए साथ में देशी कट्टा लाया था.. पंचायत सचिव की बाइक की डिग्गी में अवैध देशी कट्टा भी मिला है
उप सरपंच सपना जाटव का आरोप है कि पहले भी सचिव उसे गालियां देता रहा है लेकिन वो फिर भी बाज नहीं आता है। आज तो हद हो गई सचिव ने मारपीट कर डाली। जब भी सचिव को काम के लिए बोलते हैं तो सवाल उठाता है और मनमर्जी करता है। सपना जाटव के पति का आरोप है कि पहले भी सचिव गुंडागर्दी कर चुका है, गाड़ी में अवैध हथियार रखता है और धमकी देता रहता है।
मामले की शिकायत को लेकर उरसरपंच सपना जाटव पति के साथ थाने पहुंची है... वहीं पुलिस इस घटना के बाद छानबीन में गई है..
लिहाजा पुलिस ने सचिव को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है और मामले की छानबीन में भितरवार थाना पुलिस जुट गई है..फिलहाल पंचायत सचिव और महिला उप सरंपच के बीच मारपीट का ये वीडियो काफी चर्चित हो रहा है.

