भिंड: कन्या पूजन में बने मालपुए खाने से 70 से ज्यादा लोग बीमार, नकली घी के इस्तेमाल की आशंका
Wednesday, Jul 02, 2025-11:04 AM (IST)

भिंड (देवेश) : भिंड जिले के बरोही थाना क्षेत्र के अम्लेहड़ी गांव में सोमवार शाम एक पूजा कार्यक्रम में प्रसाद के रूप में बांटे मालपुए खाने से 70 से अधिक लोग बीमार हो गए। बीमार लोगों को उल्टी दस्त की शिकायत होने लगी तो लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की जानकारी मिलते ही सीएमएचओ डॉ. जेएस यादव स्वास्थ्य अमले के साथ रात में मौके पर पहुंचे और बड़ी तादाद में लोगों के बीमार होने की वजह जानी तो लोगों ने प्रसादी बनाने के लिए उपयोग किए गए घी में मिलावट की संभावना जताई है। जानकारी के अनुसार, अम्लेहड़ी गांव निवासी राधाकृष्ण तोमर ने अपने एक साल के बेटे शौर्य के लिए सोमवार दोपहर 12 बजे पूजा का आयोजन किया था, जिसमें कन्या भोज के अलावा प्रसाद के रूप में बने पुए गांव में बांटे गये थे।
स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रसाद खाने के कुछ ही घंटों में पेट दर्द, उल्टी और दस्त की शिकायतें शुरू हो गईं। इस दौरान 70 से अधिक लोगों की तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद स्वास्थ अमले को सूचना दी गई। हालांकि सभी की स्थिति अब खतरे से बाहर बताई जा रही है और ज्यादातर बीमार लोगों को ठीक होने के बाद घर भेज दिया गया है। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने मौके से पुए, घी और पूड़ों के सैंपल लैब जांच के लिए भेजे हैं। डॉ. यादव ने बताया कि गांव में तीन दिन तक स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा। लैब रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।