सेमरहा ग्राम में 25 लाख की लागत से विकास कार्यों का भूमिपूजन, विधायक भावना बोहरा ने दी सौगात
Sunday, May 18, 2025-11:46 AM (IST)
रायपुर। (पुष्पेंद्र सिंह): विधायक भावना बोहरा ने आज पंडरिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत खाम्ही के आश्रित ग्राम सेमरहा में 25 लाख रुपये की लागत से प्रस्तावित अधोसंरचना एवं सार्वजनिक सुविधाओं के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया।
इस अवसर पर क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए उन्होंने ग्रामीणों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह कार्य क्षेत्र के समग्र विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। विधायक बोहरा ने कहा, "हमारा निरंतर प्रयास है कि अन्त्योदय के लक्ष्य तथा ‘सबका साथ, सबका विकास’ की भावना के साथ गांव-गांव तक विकास की रोशनी पहुंचे।

