सेमरहा ग्राम में 25 लाख की लागत से विकास कार्यों का भूमिपूजन, विधायक भावना बोहरा ने दी सौगात

Sunday, May 18, 2025-11:46 AM (IST)

रायपुर। (पुष्पेंद्र सिंह): विधायक भावना बोहरा ने आज पंडरिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत खाम्ही के आश्रित ग्राम सेमरहा में 25 लाख रुपये की लागत से प्रस्तावित अधोसंरचना एवं सार्वजनिक सुविधाओं के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया। 

PunjabKesariइस अवसर पर क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए उन्होंने ग्रामीणों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह कार्य क्षेत्र के समग्र विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। विधायक बोहरा ने कहा, "हमारा निरंतर प्रयास है कि अन्त्योदय के लक्ष्य तथा ‘सबका साथ, सबका विकास’ की भावना के साथ गांव-गांव तक विकास की रोशनी पहुंचे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News