MP में 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया पटवारी, शर्म के मारे झुक गई आँखें

Friday, Dec 05, 2025-06:45 PM (IST)

खरगोन। (रामेश्वर बड़ोले): मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के मण्डलेश्वर क्षेत्र में शुक्रवार को लोकायुक्त इंदौर की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हल्का नंबर 24 के पटवारी छतरसिंह चौहान को 25 हजार रुपये की पहली किश्त लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। पटवारी जमीन नामांतरण की प्रक्रिया आगे बढ़ाने के लिए कुल 50 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा था। लगातार परेशान होकर फरियादी ने लोकायुक्त इंदौर में शिकायत दर्ज कराई थी।

कैसे हुआ पूरा खुलासा?

फरियादी बच्चूसिंह, निवासी खारिया, सितम्बर माह से अपनी जमीन के नामांतरण की प्रक्रिया के लिए दफ्तर के चक्कर काट रहा था। रजिस्ट्री और अन्य जरूरी दस्तावेज जमा करने के बाद भी पटवारी फाइल आगे नहीं बढ़ा रहा था।

आरोप है कि पटवारी लगातार रिश्वत की मांग कर रहा था और बिना पैसे प्रक्रिया पूरी करने से साफ इनकार कर रहा था। परेशान होकर फरियादी ने लोकायुक्त इंदौर से संपर्क किया।
लोकायुक्त टीम ने शिकायत की जांच-पड़ताल कर पुष्टि की, जिसके बाद डीएसपी आनंद चौहान के नेतृत्व में मण्डलेश्वर में ट्रैप कार्रवाई प्लान की गई।

रंगे हाथ पकड़ा गया भ्रष्टाचार

योजना के मुताबिक फरियादी ने पटवारी को पहली किश्त 25 हजार रुपये दिए। जैसे ही पटवारी ने पैसे हाथ में लिए, उसी समय लोकायुक्त टीम ने उसे रंगे हाथ दबोच लिया।
कार्रवाई इतनी त्वरित थी कि पटवारी को संभलने का भी मौका नहीं मिला।

टीम की बड़ी सफलता

लोकायुक्त इंदौर की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

डीएसपी आनंद चौहान और उनकी टीम ने मौके पर ही:

पैसे बरामद किए

तलाशी ली

पंचनामा तैयार किया

आरोपी पटवारी को गिरफ्तार किया

पिछले कई माह से चल रहा था चक्कर

फरियादी बच्चूसिंह सितम्बर से परेशान होकर लगातार राजस्व विभाग के चक्कर काट रहा था।
दस्तावेज जमा होने के बाद भी काम नहीं होने पर उसे मजबूरन लोकायुक्त की शरण लेनी पड़ी।

स्थानीय लोगों के अनुसार, क्षेत्र में भ्रष्टाचार के कई मामलों की शिकायतें समय-समय पर सामने आती रही हैं। इस कार्रवाई से अन्य अधिकारियों पर भी सख्ती का संदेश गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News