भोपाल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 170 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ 1 आरोपी दबोचा

Friday, Dec 20, 2024-06:11 PM (IST)

भोपाल : राजधानी भोपाल के पिपलानी पुलिस ने आनंद नगर चौकी के पास से एक पिकअप वाहन से एक सौ तीस लीटर अंग्रेजी शराब जब्त करने में बड़ी सफलता हासिल की है। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।  डीसीपी संजय अग्रवाल ने इलाके में अवैध शराब और मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसी कड़ी में आनंद नगर पुलिस चौकी प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली कि बिलखरिया साइड से एक पिकअप वाहन मे अवैध शराब लाई जा रही है।

PunjabKesari

पुलिस ने घेराबंदी कर वाहन को रोककर तलाशी ली तो उसमें अंग्रेजी शराब 170 पेटी रखी मिली जिसकी अनुमानित कीमत करीब बारह लाख रूपए बताई जा रही है। डीसीपी ने बताया कि आरोपी देहात क्षेत्र से लाकर शहर में किसी को सप्लाई करने वाले थे ये किसको देने वाले इसकी जांच कर रहे हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News