सवाब की शिक्षा देने वाले धर्म ग्रंथ जब्त हो और मुल्ला मौलवी पर भी कार्रवाई हो- रामेश्वर शर्मा

Saturday, May 03, 2025-12:58 PM (IST)

भोपाल : राजधानी भोपाल में सामने आए  लव जिहाद मामला लगातार चर्चाओं में हैं। मुख्य आरोपी फरहान के सवाब बयान को लेकर प्रदेश भर में सियासत गर्मा गई है। विधायक रामेश्वर शर्मा ने लव जिहाद को सवाब बताने वालों को कब्रिस्तान पहुंचाने की बात कही है। वहीं अब उन्होंने सवाब की शिक्षा देने वाले मुल्ला मौलवी के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की है।

रामेश्वर शर्मा ने कहा कि मैं पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर एक बात पूछ रहा हूं कि यदि अपराधी ने यह स्वीकार किया है कि इस्लाम धर्म के मुताबिक हिंदू बहन बेटियों के साथ बलात्कार करने में उनका सवाब मिलता है, तो यह शिक्षा किस ग्रंथ में लिखी है? जिस ग्रंथ में यह लिखा है उसकी जपती करो।

यह सब अपराध की शिक्षा किस स्थल पर दी गई? किसी मस्जिद में दी गई, मदरसे में दी गई, कौन से मौलवी ने उनको पढ़ाया उसकी जानकारी निकालो। उनको भी अपराधी बनाकर ऐसे धर्म ग्रंथ भी इस देश के अंदर से हटना चाहिए, जो बच्चों के अंदर अपराध पैदा कर रहे हैं और ऐसी प्रेरणा दे रहे हैं कि यदि तुम ऐसे अपराध करोगे तो तुम्हें जन्नत मिलेगी।  उनको जन्नत मिलेगी कि कब्रिस्तान मिलेगा यह तो बाद की बात है, लेकिन अपराध की तह में भी जाना होगा। अपराधियों की सांठगांठ के पूरे गिरोह का पर्दाफाश करना है। सब निकालिए सब की लंबी सूची होगी और लंबा पर्दाफाश होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News