पेट्रोल पंप में पानी मिलाकर बेचा जा रहा था डीजल, छापेमारी में बड़ा खुलासा, 5,944 लीटर नकली Diesel जब्त

Saturday, Aug 30, 2025-02:45 PM (IST)

सीहोर: मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। शहर के लुनिया चौराहा स्थित वर्मा पेट्रोल पंप पर छापेमारी के दौरान करीब 5,944 लीटर डीजल जब्त किया गया। जांच में डीजल में मिलावट और स्टॉक में गड़बड़ी सामने आई है।

PunjabKesari , Sehore, Diesel Adulteration, Petrol Pump Raid, Madhya Pradesh News, Food Department, Diesel Seizure, Fuel Scam, Sehore Petrol Pump, MP Updates

रतलाम घटना के बाद अलर्ट विभाग
लगभग एक महीने पहले रतलाम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के काफिले के वाहनों में पानी मिले डीजल की घटना सामने आई थी। इसके बाद से ही प्रदेशभर में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की टीमों को पेट्रोल पंपों की जांच के निर्देश दिए गए थे।

जांच में पानी और स्टॉक में गड़बड़ी
सीहोर में जांच टीम जब लुनिया चौराहा स्थित वर्मा पेट्रोल पंप पर पहुंची तो अंडरग्राउंड डीजल टैंक में 5,944 लीटर डीजल स्टोर मिला, जिसमें 10.5 सेमी पानी की मात्रा पाई गई। इसके अलावा ऑनलाइन रिकॉर्ड और वास्तविक स्टॉक में भी अंतर पाया गया। जांच में यह भी सामने आया कि पंप पर मुफ्त हवा की सुविधा और अग्निशमन यंत्र की वैधता समाप्त हो चुकी थी। अनियमितताएं पाए जाने पर विभाग ने पेट्रोल पंप की डीजल मशीन को सील कर दिया।

PunjabKesari , Sehore, Diesel Adulteration, Petrol Pump Raid, Madhya Pradesh News, Food Department, Diesel Seizure, Fuel Scam, Sehore Petrol Pump, MP Updates

कुल जब्त डीजल और कार्रवाई
खाद्य विभाग ने पंप से 5 लाख 45 हजार 81 रुपये मूल्य का 5,944 लीटर डीजल जब्त किया है। कार्रवाई में जिला आपूर्ति अधिकारी, नापतौल निरीक्षक और कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी शामिल रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News