नेता प्रतिपक्ष ने आदिवासी को बताया हिंदू धर्म से अलग, बोले- मुझे गर्व है, मैं हिंदू नहीं, आदिवासी हूं, शबरी पर भी बोले
Thursday, Sep 04, 2025-01:23 PM (IST)

छिंदवाड़ा: मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार ने आदिवासी समाज को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। छिंदवाड़ा के जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित मध्य प्रदेश आदिवासी विकास परिषद की बैठक और सम्मान समारोह में उन्होंने कहा ‘मैं गर्व से कहता हूं कि हम आदिवासी हैं, हिंदू नहीं। यह बात मैं कई सालों से कहता आ रहा हूं।’
पौराणिक कथा का हवाला
सिंघार ने आदिवासी समाज की पहचान को रेखांकित करते हुए पौराणिक कथा का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि शबरी, जिन्होंने भगवान राम को जूठे बेर खिलाए थे, वह भी आदिवासी थीं। सिंघार ने कहा कि आदिकाल से इस धरती पर वास करने वाले लोग ही आदिवासी कहलाते हैं। समाज को अपनी अलग पहचान स्थापित करनी होगी और सरकारों को उनके मान-सम्मान की रक्षा करनी होगी।
राजनीतिक हलचल
सिंघार के इस बयान ने प्रदेश के सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है। आदिवासी पहचान और हिंदू धर्म के बीच अंतर कोउजागर करने वाले इस बयान को राजनीतिक रणनीति से जोड़कर देखा जा रहा है। राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि यह बयान आदिवासी वोट बैंक को साधने की कोशिश हो सकता है, खासकर आने वाले चुनावों के मद्देनजर।