MP के वित्त मंत्री का बड़ा बयान, कहा- कांग्रेस है बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों की जिम्मेदार

9/7/2018 5:40:15 PM

भोपाल: देश समेत मध्य प्रदेश में बढ़ते पैट्रोल-डीजल के दामों से जनता त्रस्त है और इसका जिम्मेदार केंद्र सरकार को ठहरा रही हैं। लेकिन, बीजेपी ने इसका जिम्मेदार कांग्रेस को बताया है। मध्यप्रदेश के वित्त मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि जब कांग्रेस की सरकार थी तब उन्होंने ही पैट्रोल-डीजल के मूल्य निर्धारण की नीति तय की थी।

पत्रकारों से बातचीत के दौरान भूपेंद्र सिंह ने कहा कि बढ़ते दामों के लिए केंद्र सरकार को बेवजह कोसा जा रहा है जबकि इसकी असली जिम्मेदार तो कांग्रेस है। उन्होंने कहा कि नीतियां बनाने के बाद ही कंपनियां पेट्रोल-डीजल के दाम तय करती है और जब कांग्रेस की सरकार थी तो उन्होंने ही ये नीतियां निर्धारित की थी, जिसका परिणाम आज जनता भुगत रही है।

PunjabKesari

सिंह ने कहा कंपनियों के हाथ दाम बढ़ाने की बागडोर बीजेपी ने नहीं कांग्रेस ने दी थी और अगर जरूरत पड़ी तो जनता को कांग्रेस की इस सच्चाई से अवगत कराया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Prashar

Recommended News

Related News