जबलपुर में रेत माफिया के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 9 हाइवा ट्रक सहित JCB मशीन जब्त

Monday, Dec 09, 2019-05:37 PM (IST)

जबलपुर (विवेक तिवारी): मध्य प्रदेश में रेत माफिया के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में सोमवार की आधी रात को पुलिस ने जबलपुर के बरगी विधासभा क्षेत्र के कूड़ाघाट में रेत माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए रेत का उत्खनन करते हुए 9 हाइवा ट्रक और एक जेसीबी मशीन सहित कई गाड़ियों को जब्त किया है।

PunjabKesari

पुलिस ने रेत माफिया के खिलाफ यह कार्रवाई आईपीएस अधिकारी रोहित काशवानी के नेतृत्व में अंजाम दी। मध्य प्रदेश में रेत माफिया के खिलाफ यह अबतक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। पुलिस ने इस कार्रवाई को बड़े ही गुप्त तरीके से अंजाम दिया। ग्रामीणों की वेशभूषा में पुलिसकर्मियों ने बड़े ही गुपचुप तरीके से इस काम को अंजाम दिया।

PunjabKesari

वहीं इस पूरी कार्रवाई की मॉनिटरिंग एसपी अमित सिंह कर रहे थे। उन्होंने रेत माफिया के खिलाफ एक बड़ी टीम बनाकर भेजी थी। इस टीम का नेतृत्व आईपीएस अफसर को दिया था। पुलिस टीम के संगठित प्रयास से रेत माफिया के खिलाफ बड़ी सफलता मिली। यह कार्रवाई बेलखेड़ा थाने से कुछ दूर कूड़ाघाट पर की गई। वहीं इस कार्रवाई में तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया गया, लेकिन कई लोग पुलिस की घेराबंदी से बचने में कामयाब हो गए।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Jagdev Singh

Related News