वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, घर से साल और हल्दी की कीमती लकड़ियों का जखीरा जब्त

Saturday, Dec 27, 2025-07:42 PM (IST)

सिंगरौली। (अंबुज तिवारी): मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के माड़ा रेंज में वन विभाग ने अवैध रूप से घर में रखी लकड़ी जब्त की हैं.आरोपी के विरुद्ध वन अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार कार्यवाही की जा रही है.

PunjabKesariशुक्रवार को वन परिक्षेत्र अधिकारी पुष्पा सिंह को माड़ा के धरी मछवंधा टोला में घर में अवैध भंडारण की सूचना प्राप्त हुई थी.सूचना के बाद सर्च वारंट प्राप्त कर वन विभाग और पुलिस टीम ने घर के अंदर दबिश दी.घर की तलाशी में एक कमरे में भारी मात्रा में रखीं लकड़ियां बरामद की गईं.

वन विभाग के द्वारा की गई कार्यवाही में मौके पर 34 नग साल और 20 नग हल्दी की चिरान जब्त की गईं.आरोपी बृजमोहन साहू के विरुद्ध वन अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है.


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News