MP में बाइक चोरी मामले में सबसे बड़ा खुलासा, उज्जैन पुलिस ने जब्त की 162 बाइक

Tuesday, Dec 17, 2024-06:57 PM (IST)

उज्जैन (विशाल सिंह) : उज्जैन पुलिस ने बाइक चोरी मामले में बड़ा पर्दाफाश किया है। एसपी प्रदीप शर्मा ने मंगलवार को नागझिरी स्थित पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा किया। पुलिस ने अलग अलग मामले में 162 बाइक बरामद की है यही वजह है कि इसे प्रदेश का अब तक का सबसे बड़ा खुलासा माना जा रहा है।

PunjabKesari

दरअसल उज्जैन पुलिस ने चोरी के मामले में जांच के लिए प्रभावी चेकिंग अभियान चलाया और संदिग्ध दो पहिया वाहनों की जांच की। इसके साथ ही बाइक चोरी के मामलों में अपराधी रहे चोरों से भी कड़ाई से पूछताछ की गई। पूछताछ के आधार पर उज्जैन पुलिस ने देवास, रतलाम और उज्जैन जिले के कई गांव में अलग-अलग समय पर दबिश दी। इस दौरान कुल 162 वाहन पकड़े गए और अलग-अलग क्षेत्र से कुल 18 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। आरंभिक पूछताछ में खुलासा हुआ है कि जब्त बाइक्स में से कई बाइक का उपयोग चेन स्नेचिंग और चोरी की वारदात करने में किया जाता था।

PunjabKesari

पुलिस ने जब्त कई गई 162 बाइक की सूची सार्वजनिक की है ताकि बाइक मालिक बाइक का मॉडल और नंबर देखकर पुलिस से संपर्क कर नियमों का पालन करते हुए बाइक प्राप्त कर सके। इसके साथ ही पुलिस ने बाइक की चोरी कैसे रोकी जाए इसे लेकर नई गाइडलाइन जारी की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News