बड़ी लापरवाही: निर्माणाधीन पुलिया का लेंटर गिरा, मलबे में दबे 5 मजदूर

Tuesday, May 24, 2022-12:10 PM (IST)

छतरपुर(राजेश चौरसिया): छतरपुर में निर्माणाधीन पुलिया का लेंटर गिरने से 5 मजदूर दब गए। हादसे में घायल मजदूरों को जिला अस्पताल लाया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। एक मजदूर की हालत गंभीर बताई जा रही है।

PunjabKesari
पुलिया/पुल का लेंटर गिरा...
घटना जिले के बिजावर की है जहां निर्माणाधीन बगानाला पुलिया का लेंटर का जाल उस समय भरभराकर गिर गया जबकि उसपर चढ़कर आधा दर्जन मजदूर काम कर रहे थे। जिसके गिरने से 1 मजदूर 32 वर्षीय गोलू सौंर  (पिता तुलसीदास सौंर निवासी ग्राम बिजौरा जिला सागर मप्र)  लेंटर के जाल में दब गया जिसे बमुश्किल उसके नीचे से निकाला गया गंभीर घायल होने पर एम्बुलेंस न मिलने पर उसे प्राईवेट वाहन से जिला अस्पताल लाया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

साथी ने बताई घटना...
घायल के साथी मजदूर और कर्मचारियों ने बताया कि बरानाला पुलिया बिजवारा में रामराजा कंस्ट्रक्सन कंपनी का काम चल रहा था जहां टेक्निकल लापरवाही के लेंटर/जाल भरभराकर पुलिया में समा गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News