Winter Holiday Big Update: सभी सरकारी-निजी स्कूलों में 5 दिन की छुट्टी, आदेश जारी
Friday, Dec 26, 2025-11:10 PM (IST)
भोपाल। प्रदेश के विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों के लिए बड़ी राहत की खबर सामने आई है। मध्यप्रदेश शासन ने स्कूलों में शीतकालीन अवकाश की तिथियां स्पष्ट कर दी हैं। शासन के निर्देशानुसार इस वर्ष 31 दिसंबर से 4 जनवरी तक प्रदेश के सभी सरकारी व निजी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश रहेगा। यह आदेश MP Board, CBSE सहित सभी बोर्डों से संबद्ध स्कूलों पर समान रूप से लागू होगा।
शासन के निर्देशों का सख्ती से पालन
राज्य सरकार ने साफ कर दिया है कि सभी स्कूलों को घोषित तिथियों का ही पालन करना होगा। इसी के चलते इस बार मिशनरी और निजी स्कूलों ने भी अपने पुराने अवकाश पैटर्न में बदलाव किया है।
मिशनरी स्कूलों ने बदला नियम
अब तक कई मिशनरी व CBSE स्कूल 23 दिसंबर से 2 जनवरी तक लंबी छुट्टियां देते थे, लेकिन शिक्षा विभाग की सख्ती के बाद इस बार सभी स्कूल शासन की घोषित तारीखों के अनुसार ही अवकाश रखेंगे।
पूरे 5 दिन की मिलेगी छुट्टी
31 दिसंबर से 3 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश
4 जनवरी (रविवार) – सार्वजनिक अवकाश
इस तरह छात्रों को लगातार 5 दिन की छुट्टी का लाभ मिलेगा
5 जनवरी से खुलेंगे स्कूल
शीतकालीन अवकाश के बाद प्रदेश के सभी स्कूल 5 जनवरी (सोमवार) से नियमित रूप से खुलेंगे और पढ़ाई पूर्व निर्धारित समय-सारिणी के अनुसार शुरू होगी।
अभिभावकों और छात्रों को राहत
एक समान अवकाश व्यवस्था लागू होने से भ्रम की स्थिति खत्म हो गई है। शिक्षा विभाग का मानना है कि इससे शैक्षणिक कैलेंडर में अनुशासन बना रहेगा और पढ़ाई भी प्रभावित नहीं होगी।

