बच्चों और अभिभावकों के काम की खबर, 8 दिनों तक बंद रहेंगे स्कूल

Thursday, Dec 18, 2025-11:13 PM (IST)

(रायपुर): छत्तीसगढ़ के स्कूल आठ दिनों तक बंद रहेंगें। छत्तीसगढ़ के स्कूलों में विंटर वेकेशन आधिकारिक तौर पर 6 दिनों का घोषित किया गया है। प्रदेश में साल 2025 की सर्दी छुट्टियां 22 दिसंबर से 27 दिसंबर तक घोषित की गई।

वैसे शिक्षा विभाग पहले ही शीतकालीन अवकाश की घोषणा कर चुका है। लेकिन 21 दिसंबर और 28 दिसंबर को रविवार होने की वजह से लगातार आठ दिनों तक प्रदेश में स्कूल बंद रहेंगे। दो दिन बाद शिक्षा विभाग का ये आदेश लागू होने वाला है।

गौर करने वाली बात है कि  उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, शीतलहर और घने कोहरे के चलते जन जीवन प्रभावित हो रहा है। कई राज्यों में सर्दी की छुट्टियों का ऐलान किया जा चुका है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News