स्कूली बच्चियों पर भद्दे कमेंट और छेड़छाड़ करने वाले आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा जेल
Wednesday, Dec 10, 2025-01:52 PM (IST)
रायसेन: मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के सिलवानी के कस्बा बम्होरी में स्कूल जाती बालिकाओं से छेड़छाड़ एवं अपमानजनक हरकत करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पीड़िताओं ने शिकायत दर्ज कराई थी कि सुबह स्कूल जाते समय स्थानीय पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास राजेश लोधी एवं ऋतिक लोधी उनका पीछा करते हैं और बुरी नीयत से अश्लील कमेंट करते हुए गाने गाकर परेशान करते है।
बच्चियों की रिपोर्ट पर थाना बम्होरी में प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया। त्वरित कार्रवाई में थाना बम्होरी पुलिस ने तुरंत दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। घटना में उपयोग की गई मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली गई। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

