School Holidays 2025: छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी! ठंड बढ़ते ही स्कूल बंद, शीतकालीन अवकाश घोषित
Wednesday, Dec 10, 2025-10:48 AM (IST)
भोपाल। देशभर में बढ़ती ठंड, कोहरे और शीतलहर का असर अब स्कूलों पर भी दिखने लगा है। कई राज्यों ने स्कूलों के समय में बदलाव कर दिया है, वहीं अब शीतकालीन अवकाश की भी शुरुआत हो गई है। मध्य प्रदेश में भी विंटर वेकेशन की घोषणा कर दी है। आने वाले दिनों में दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, छत्तीसगढ़ और हिमाचल प्रदेश सहित कई राज्यों में भी छुट्टियों का ऐलान होने की पूरी संभावना है।
इस बीच दिसंबर माह में रविवारों की छुट्टियों के साथ-साथ 25 दिसंबर को क्रिसमस पर देशभर के स्कूल बंद रहेंगे। छात्रों को इस महीने भरपूर छुट्टियों का फायदा मिलने वाला है।
मध्य प्रदेश में अवकाश
क्रिसमस अवकाश: 25 दिसंबर
शीतकालीन अवकाश: 31 दिसंबर से 4 जनवरी तक
स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी करते हुए बताया कि क्रिसमस के बाद नियमित कक्षाएं चलेंगी और फिर विंटर वेकेशन शुरू होगा।

