दमोह स्कूल में अचानक हड़कंप… बच्चे अचानक बीमार, वजह सुनकर हो जाएंगे दंग!
Wednesday, Dec 03, 2025-12:44 PM (IST)
दमोह। (इम्तियाज चिश्ती): जिले के पथरिया विकासखंड के किशनगंज सरकारी स्कूल में छुट्टी के बाद छात्रों ने स्कूल परिसर के पास उगे जंगली फल रतनजोत (अंड बिजोरा) का सेवन किया, जिसके बाद दो से तीन दर्जन बच्चों की तबीयत अचानक बिगड़ गई। उल्टी, चक्कर और बेचैनी की शिकायत होने पर शिक्षकों ने तुरंत इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी।
प्राथमिक उपचार के बाद सभी बच्चों को जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां करीब 45 बच्चों का इलाज चल रहा है। चिकित्सकों की टीम लगातार बच्चों की हालत पर नज़र रखे हुए है।
घटना की जानकारी मिलते ही दमोह कलेक्टर सुधीर कोचर देर रात अस्पताल पहुंचे। कलेक्टर ने एक-एक बच्चे और अभिभावकों से मुलाकात कर स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने कहा -
बच्चों का स्वास्थ्य हमारी पहली प्राथमिकता है। स्कूल परिसर के आसपास ऐसे जंगली पेड़ नहीं रहने दिए जाएंगे।
सभी बच्चे अब खतरे से बाहर हैं।
अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन मिलकर हालात पर निगरानी बनाए हुए हैं। यह घटना फिर एक बार स्कूल परिसर में सुरक्षा और जागरूकता की कमी पर बड़ा सवाल खड़ा करती है।

