स्कूल में टांगें पसार कर मोबाइल पर गेम खेल रहे मास्टर जी! खतरे में बच्चों की भविष्य... वीडियो वायरल

Thursday, Dec 04, 2025-03:24 PM (IST)

पन्ना (टाइगर खान) : पन्ना जिले की शिक्षा व्यवस्था एक बार फिर सवालों के घेरे में है। मामला पन्ना जिले की शासकीय माध्यमिक शाला वरचुआ का है, जहां तीन शिक्षकों की पोस्टिंग होने के बावजूद स्कूल में पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित बताई जा रही है।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार, शिक्षक अशोक बिल्थरिया और राम भजन गोंड़ अक्सर स्कूल से अनुपस्थित रहते हैं। वहीं तीसरे शिक्षक अरुण तोमर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे कक्षा में बच्चों को पढ़ाने के बजाय कुर्सी पर पैर रखकर मोबाइल पर मूवी देखते हुए दिखाई दे रहे हैं। जिस समय बच्चे पढ़ाई का इंतज़ार कर रहे थे, उस समय मास्टर साहब मनोरंजन में व्यस्त दिखाई दिए।

PunjabKesari

शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने कहा है कि मामले की जांच कराई जाएगी और दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। यह घटना जिले की सरकारी स्कूलों की व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल खड़े करती है और अधिकारी मोटा वेतन लेकर अपने चेंबर तक सीमित हो गए हैं, इस ओर न अधिकारी ध्यान दे रहे हैं, और ना जिला प्रशासन के आला अधिकारी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News