स्टूडेंट्स ने AI से बनाई प्रिंसिपल की अश्लील फोटो, किए गए सस्पेंड तो विरोध में छात्रों ने कर दिया चक्का जाम
Tuesday, Nov 25, 2025-06:52 PM (IST)
मंडला: मंडला जिले के सांदीपनि स्कूल में बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। स्कूल के कुछ छात्रों ने AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) की मदद से प्रिंसिपल की अश्लील तस्वीर बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी। घटना के बाद प्रिंसिपल ने अनुशासनहीनता के आरोप में 4 छात्रों को एक महीने के लिए सस्पेंड कर दिया।

लेकिन सस्पेंशन के विरोध में मंगलवार सुबह स्कूल के अन्य छात्रों ने निवास–मंडला मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। करीब एक घंटे तक ट्रैफिक बाधित रहा। पुलिस व प्रशासन की समझाइश के बाद चक्काजाम खत्म कराया गया, लेकिन छात्र अब भी प्रिंसिपल को हटाने की मांग पर अड़े हैं और स्कूल के बाहर प्रदर्शन जारी है।
छात्र बोले- प्रिंसिपल प्रताड़ित करते हैं
प्रदर्शन कर रहे छात्रों का आरोप है कि प्रिंसिपल वेद प्रकाश अवधिया उन्हें डांटते-फटकारते हैं और मानसिक रूप से परेशान करते हैं। स्थिति गंभीर होने पर बीईओ और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे, लेकिन छात्र अपनी मांगों पर अड़े रहे। अब मंडला डीईओ मुन्नी वरकड़े निवास पहुंचकर छात्रों और प्रिंसिपल दोनों से चर्चा कर रही हैं।
प्रिंसिपल की सफाई आई सामने
प्रिंसिपल वेद प्रकाश अवधिया ने बताया कि मामला 7 नवंबर का है। 12वीं के तीन छात्र और एक छात्रा ने AI से उनकी अश्लील संपादित फोटो बनाकर सोशल मीडिया पर डाली। इसकी शिकायत उन्होंने पुलिस में भी दर्ज कराई। स्कूल जांच समिति ने 4 छात्रों को सस्पेंड किया। लेकिन एक छात्र सस्पेंशन मानने को तैयार नहीं, वही बाकी बच्चों को भड़का रहा है। उन्होंने कहा कि ये सभी बच्चे सिर्फ दबाव बनाने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं।
पुलिस-प्रशासन की निगरानी, तनाव की स्थिति बनी
अधिकारियों के मुताबिक माहौल तनावपूर्ण तो है, लेकिन नियंत्रण में है। छात्रों की मांगें सुनी जा रही हैं। प्रिंसिपल व अभिभावकों से लगातार बातचीत जारी है। बता दें कि अभी मामला शिक्षा विभाग के पास है। जांच के बाद छात्रों के सस्पेंशन पर फैसला होगा।

