MP NEWS: राज्य सेवा के इन 15 अफसरों को प्रमोशन, बनेंगे IAS–IPS!
Saturday, Nov 22, 2025-11:05 AM (IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में शुक्रवार को राजधानी दिल्ली में हुई डीपीसी (Departmental Promotion Committee) की अहम बैठक में राज्य सेवा के 1997-98 बैच के 15 अधिकारियों के प्रमोशन पर विचार किया गया। इसमें राज्य पुलिस सेवा के पांच अफसरों को IPS अवॉर्ड के लिए चुना गया है।
दो वरिष्ठ अफसर अटके जांच के कारण
वरिष्ठता सूची में शीर्ष पर आए सीताराम ससत्या और अमृत मीणा के नाम पर प्रारंभिक स्तर पर पेच फंस गया, क्योंकि दोनों पर विभागीय जांच लंबित है। सूत्रों के अनुसार, अमृत मीणा को प्रोविजनल IPS बनाया गया है — यानी दो माह बाद होने वाली अगली डीपीसी तक उन्हें क्लीनचिट लेनी होगी, वरना प्रमोशन स्वतः निरस्त माना जाएगा।
वहीं सीताराम ससत्या को प्रोविजनल सूची में भी स्थान नहीं मिला।
पहले नोटिफिकेशन निरस्त, अब दोबारा डीपीसी
इससे पहले 12 सितंबर को डीपीसी हुई थी, लेकिन नोटिफिकेशन जारी न होने और तकनीकी कारणों से प्रक्रिया निरस्त कर दी गई थी। इसके बाद 21 नवंबर को दोबारा डीपीसी की गई, जिसमें प्रमोशन को लेकर अंतिम विचार हुआ।
इन अधिकारियों को मिला IPS अवॉर्ड
सूत्रों के मुताबिक इस डीपीसी में निम्न अफसरों का नाम IPS अवॉर्ड सूची में शामिल किया गया है:
अमृत मीणा (प्रोविजनल)
विक्रांत मुराब
सुरेंद्र कुमार जैन
आशीष खरे
राजेश रघुवंशी
हालांकि इसकी आधिकारिक घोषणा अभी नहीं की गई है।
डीपीसी में शामिल प्रमुख अधिकारी
डीपीसी की बैठक में
MP मुख्य सचिव अनुराग जैन,
एसीएस होम शिव शेखर शुक्ला,
डीजीपी कैलाश मकवाना शामिल हुए।

