परिवार टूटने के बने हालात...सस्पेंड करने की धमकी देकर आधी रात तक काम करवा रहे अधिकारी, सिंघार के आरोपों से हड़कंप
Monday, Nov 24, 2025-03:08 PM (IST)
भोपाल : मध्य प्रदेश में एक तरफ प्रशासन एसआईआर प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए कई प्रयास कर रही है, तो दूसरी तरफ विपक्ष लगातार कर्मचारियों पर दबाव को लेकर सवाल उठा रहा है। इसी कड़ी में एक बार फिर नेता प्रतिपक्ष सिंघार ने कर्मचारियों से देर रात तक काम करवाने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- यह ख़बर चिंताजनक है कि SIR कि ड्यूटी पर तैनात #BLOs और कंप्यूटर ऑपरेटर जिसमें बड़ी मात्रा में महिलाएं भी शामिल है, से रात के 11 और 12 बजे तक काम करवाया जा रहा है। ऐसे में महिलाओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी कौन लेगा?
इसका असर उनके जीवनशैली और परिवार पर पड़ रहा है। परिवार टूटने कि हालात बनते जा रहे हैं। इनका कहना है कि सस्पेंड करने कि धमकी देकर उनसे सुबह 6 बजे से देर रात तक काम करवाया जा रहा है। इसी मानसिक तनाव की वजह कर प्रदेश के पांच BLOs की मृत्यु हो चुकी है। और एक लापता है।
इसी तनाव कि वजह कर वह SIR प्रक्रिया को ढंग से पूरा नहीं कर पा रहे हैं और जल्दबाज़ी कि वजह कर कई ज़िलों से गड़बड़ी कि शिकायतें आ रही हैं। मेरा सरकार से अनुरोध है कि BLOs और कंप्यूटर ऑपरेटर और महिलाओं पर इतना दबाव ना डाले कि SIR प्रक्रिया पर असर पड़े। अगर इसके बाद भी शिकायत आती है तो मैं रात में इन कर्मचारियों से मिलना शुरू करूंगा और मैं चुनाव आयोग से अनुरोध करना चाहता हूं कि #SIR कि अंतिम तारीख बढ़ाने पर विचार करें।

