भोपाल में गजब हो गया, DFO ऑफिस के पास से चोर चंदन का पेड़ काटकर ले गए और विभाग सोता रहा

Wednesday, Nov 19, 2025-03:34 PM (IST)

भोपाल (इजहार खान): भोपाल  से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। इस खबर के बाद हर कोई हैरान है। दरअसल राजधानी भोपाल में चोरों को तो लगता है कि कोई डर रह ही नहीं गया है। इसका एक ताजा उदाहरण सामने आया है। दरअसल चोर एक चंदन का पेड़ काटकर ले गए...चोरी भी वहां से की जहां पर आफिस हैं.

PunjabKesari

जी हां चोरों की हिम्मत तो देखिए  भोपाल डीएफओ के ऑफिस के पास से चोर चंदन पेड़ को काटकर ले गए  और विभाग लापरवाह बनकर सोता रहा। जिनके ज़िम्मे भोपाल ज़िले के जंगल और जंगली जानवरों को बचाने की ज़िम्मेदारी है उनकी नाक तले से चोरों ने ऐसा कांड कर दिया कि हर कोई हैरान रह गया।

एक चंदन का पेड़ काटकर ले गए चोर,अधकटा दूसरा पेड़ वहीं छोड़ा

अब इस चोरों की चपलता कहें या विभाग के अधिकारयों की नाकामी..कि आफिस के पास से चंदन का पेड़ चोरी हो गया और विभागीय अधिकारियों को पता तक नहीं चला...चोर एक चंदन का पेड़ काटकर ले गए जबकि दूसरे अधकटे पेड़ को वहीं छोड़ कर चलते बने..इस चोरी की काफी चर्चा हो रही है कि क्योंकि डीएफओ ऑफिस के पास ही चोरों ने धावा बोलकर चोरी कर डाली...लिहाजा विभाग मौन हैं और चोर फरार..


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News