Shikshak Bharti Big Update: प्रदेश में 30 हजार पद भरने की तैयारी, शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला
Wednesday, Dec 24, 2025-09:38 AM (IST)
Shikshak Bharti Big Update: शिक्षकों की भारी कमी से जूझ रहे सरकारी स्कूलों के लिए बड़ी राहत की खबर है। प्रदेश सरकार जल्द ही 30 हजार नए शिक्षकों की भर्ती करने जा रही है। इस फैसले से सरकारी स्कूलों में शिक्षा स्तर को मजबूत करने की दिशा में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।
सोमवार को स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह ने सरकार के दो साल की उपलब्धियां गिनाते हुए अगले तीन साल का रोडमैप पेश किया। उन्होंने बताया कि शिक्षा और परिवहन दोनों क्षेत्रों में व्यापक सुधार किए जाएंगे।
शिक्षकों को मिलेगी आधुनिक ट्रेनिंग, संस्कृत-योग पर विशेष फोकस
प्रदेश के नरसिंहपुर और राजगढ़ जिलों में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में संस्कृत, वेद और योग शिक्षा शुरू की जाएगी। इसके साथ ही शिक्षकों के प्रशिक्षण के लिए विशेष संस्थान भी विकसित किए जाएंगे, ताकि पढ़ाई की गुणवत्ता बेहतर हो सके।
22 मंजिला एकीकृत स्कूल शिक्षा भवन बनेगा
राजधानी में स्कूल शिक्षा विभाग के लिए 22 मंजिला आधुनिक भवन बनाया जाएगा। इसमें विभाग के सभी दफ्तर एक ही छत के नीचे संचालित होंगे, जिससे कामकाज में पारदर्शिता और तेजी आएगी।
परिवहन व्यवस्था में भी बड़ा बदलाव
प्रदेश में पीपीपी मोड पर यात्री परिवहन सेवा शुरू होगी। बसों के किराए और रूट पर सरकार का नियंत्रण रहेगा। यात्रियों की सुरक्षा के लिए बसों में GPS और CCTV लगाए जाएंगे। आरटीओ की सेवाएं फेसलेस और ऑनलाइन होंगी, जिससे दलाली पर पूरी तरह रोक लगेगी।
अगले तीन साल में ये बड़े बदलाव होंगे
स्कूल शिक्षा क्षेत्र में
30 हजार नए शिक्षकों की भर्ती
सभी स्कूलों का उन्नयन
22 मंजिला एकीकृत स्कूल शिक्षा भवन
त्रिभाषा फॉर्मूला लागू, 12 भाषाओं में पुस्तकें
संस्कृत, वेद और योग की पढ़ाई
परिवहन सेवा में
पीपीपी मोड पर यात्री बस सेवा
किराया और रूट पर सरकारी नियंत्रण
GPS और CCTV से निगरानी
फेसलेस और ऑनलाइन सेवाएं
दलाली के खिलाफ सख्त कार्रवाई

