MP के किसानों को कृषि मंत्री का तोहफा,अब बिना आधार कार्ड के भी मिल सकेगा फसल बीमा का लाभ

8/28/2020 6:56:45 PM

भोपाल: मध्य प्रदेश में किसानों को बड़ी राहत दी गई है। वे किसान जो आधार कार्ड नहीं होने के कारण फसल बीमा योजना से वंचित रहते थे अब उन किसानों को भी फसल बीमा का लाभ मिल सकेगा। किसानों को यह राहत देने के लिए कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री कमल पटेल ने आज केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से फोन पर चर्चा कर अनुमोदन प्राप्त कर लिया।

PunjabKesari

दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 6 सितंबर से फसल बीमा के 4.5 हजार करोड़ की क्षतिपूर्ति का भुगतान करने की घोषणा कर चुके हैं। लेकिन इसमें बहुत से किसानों के पास आधार कार्ड नहीं है। यही वजह है कि इन 80 हजार किसानों के हित में यह बड़ा फैसला लिया गया है। कृषि मंत्री कमल पटेल ने फसल बीमा योजना की अवधि बढ़ाने के लिए नरेंद्र सिंह तोमर का प्रदेश के किसानों की ओर से आभार जताते हुए बताया कि इस वर्ष अतिवर्षा से फसलों को काफी नुकसान हुआ है। फसल बीमा की अवधि बढ़ाने से राज्य के किसानों को क्षतिपूर्ति मिल सकेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

meena

Recommended News

Related News