पूर्व CM कमलनाथ का बड़ा बयान- MP में स्वास्थ्य व गृह मंत्री ना होने से कोरोना के खिलाफ प्रभावी नीति नहीं बन रही

4/12/2020 2:15:18 PM

भोपाल: पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश में कोरोना से बुरा हाल है। प्रदेश में ना तो स्वास्थ्य मंत्री है और ना ही गृहमंत्री है जिसकी वजह से कोरोना से सही ढंग से निपटने में कोई प्रभावी रणनीति नहीं बनाई जा सकी है। वहीं कोरोना की वजह से अभी तक प्रदेश में 43 लोगों की मौत हो चुकी है।

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा और कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि अभी तक मंत्रिमंडल का विस्तार क्यों नहीं किया गया? कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी को सिर्फ मेरी सरकार गिराने का इंतजार था।

वहीं इसके साथ पूर्व सीएम कमलनाथ ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि मेरी सरकार गिराने में केंद्र सरकार का हाथ है। उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि कोरोना पर मध्य प्रदेश में कुछ भी नहीं किया गया।

कमलनाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश में मेरी सरकार गिराने में केंद्र की साजिश है। इस दौरान पूर्व सीएम कमलनाथ केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि मध्य प्रदेश में बीजेपी लोगों को धोखा दे रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Jagdev Singh

Recommended News

Related News