‘मैं शिवराज नहीं जनता की जिंदगी बदलने के लिए सामाजिक क्रांति हूं’- CM, कांग्रेस पर भी साधा निशाना
Friday, Sep 22, 2023-07:05 PM (IST)

खंडवा(निशात सिद्दीकी): खंडवा जिले के हरसूद में आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तेंदूपत्ता संग्राहकों बोनस कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने इस दौरान मंच से तेंदुपत्ता तोड़ने वाली आदिवासी महिलाओं को चप्पल पहनाई। CM ने कहा अभी लाड़ली बहना के खाते में 1250 रुपये महीने किए हैं। इस राशि को 3 हजार रुपये तक करूंगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हम सरकार चलाने नहीं परिवार चलाने आए हैं। उन्होंने कहा कि मैं शिवराज नहीं हूं। मैं सामाजिक क्रांति हूं जनता की जिंदगी बदलने के लिए सामाजिक क्रांति। CM शिवराज ने कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा ने वो काम किया जो कांग्रेस ने कभी नहीं किया।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहन को फिर तोहफा देने की बात कही सीएम ने कहा कि अभी बहनों के खाते में 1250 रुपए डाले है। जल्द ही ये राशि बढ़ाने वाला हूं। बहनों के चेहरे पर खुशी आ जाए तो मेरा जीवन भी सफल हो जाता है। बहनों के हाथ में पैसे देकर लाडली बहन के माध्यम से हमने बहनों को पैसा नहीं उनका सम्मान दिया है। 24 घंटे में 18 घंटे काम करता हूं ताकि आपकी जिंदगी संवर जाए। भाई-बहन का पवित्र रिश्ता और जिम्मेदारी निभाने में कोई कसर नहीं छोडूंगा। खंडवा जिला अद्भुत है। ओंकारेश्वर में शंकराचार्य जी की प्रतिमा लगी है। आपके क्षेत्र के विधायक और वनमंत्री दिनरात क्षेत्र के विकास की फिक्र करते हैं। विजय शाह जी गांव में भूमिहीन को भी पट्टा देकर मकान बनाएंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना में जिनके नाम छूट गए हैं। वह लोग चिंता ना करें। उनके लिए मैंने मुख्यमंत्री आवास योजना शुरू कर दी है। ढाई एकड़ सिंचित व पांच एकड़ असिंचित जमीन वालों को लाभ मिलेगा। रसोई गैस और बिजली का बिल में राहत दे रहे है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस दौरान कांग्रेस पर भी निशाना साधा सीएम ने मंच से कहा कि जो सौगात है और जो काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार कर रही है। वह काम कभी कांग्रेस ने किए थे क्या। कांग्रेस की सरकार ने ना अच्छी सड़के दी ना पानी दिया ना बिजली दी।