मैं तो क्रिश्चियन हूं...सुनते ही आतंकवादियों ने सीने में मार दी गोली, पहलगाम हमले में मारे गए पति के ताबूत से लिपटकर रोई पत्नी

Thursday, Apr 24, 2025-02:25 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : जम्मू कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए मध्य प्रदेश के इंदौर के सुशील नथानियल को ईसाई रीति रिवाज से दफनाया गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सुशील की पत्नी पति के ताबूत से लिपटकर फूट फूटकर रोई। उन्होंने कहा कि मेरी जान बचाने के लिए अपने सीने पर गोली खाई। मैं अपने पति को जैसा लेकर गई थी वैसा वापस नहीं ला पाई। पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए वीणा नगर निवासी सुशील नथानियल का पार्थिव शरीर बुधवार को एयर इंडिया की फ्लाइट से इंदौर पहुंचा। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट सहित भाजपा और कांग्रेस के नेताओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

PunjabKesari

वहीं गुरुवार सुबह इंदौर के जूनी कब्रिस्तान में सुशील के पार्थिव शरीर को ईसाई रीति रिवाज से दफनाया गया। मृतक सुशील नथानियल की पत्नी जेनिफर ने कहा कि मैं मेरे पति को जैसा लेकर गई थी वैसा वापस नहीं ला पाई। मेरे पति ने मेरी जान बचाने के लिए अपने सीने पर गोली खाई। पत्नी ने रोते हुए बताया कि वहां तीन छोटी उम्र के लड़के आए और पति पर बंदूक अड़ाकर कर कहा कि कलमा पढ़ो। सुशील ने कहा कि मैं तो क्रिश्चियन हूं मुझे कलमा पढ़ना नहीं आता। इतना सुनते ही उन्होंने पति को धक्का दिया और सीने में गोली मार दी।

सुशील की अंतिम विदाई में कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट और विधायक रमेश मेंदोला मौजूद रहे। मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि इस दुख की घड़ी में हम सब देशवासियों को एक होने की आवश्यकता है।

PunjabKesari

इस दौरान माहौल बेहद गमगीन रहा। पत्नी अपने पति सुशील के ताबूत से लिपट गई और फफक फफक को रोने लगी। यह भावुक पल देखकर हर किसी की आंखें नम हो गई। बता दें कि सुशील नथानियल अलीराजपुर जिले में स्थित LIC की सैटेलाइट शाखा में पदस्थ थे। वे चार दिन पहले ही पत्नी जेनिफर का जन्मदिन मनाने के लिए बेटी आकांक्षा (30) और बेटे ऑस्टिन (21) के साथ कश्मीर गए घूमने गए थे। जेनिफर खातीपुरा के सरकारी स्कूल में शिक्षिका हैं। वहीं आकांक्षा सूरत में बैंक ऑफ बड़ौदा में नौकरी करती है। मूल रुप से अलिराजपुर जिले के रहने वाला परिवार इन दिनों इंदौर के वीणानगर में रहता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News