वृद्धाश्रम के बुजर्गों के साथ खाना खाया, अस्पताल में मरीजों की मदद की! 10 साल के बच्चे ने इस तरह से मनाया बर्थडे

Saturday, Oct 22, 2022-07:40 PM (IST)

बुरहानपुर (नितिन इंगले): समाजसेवी और पत्रकार उमेश जंगाले के बेटे भव्य जंगाले का जन्म दिन धूमधाम से मनाया गया। बर्थ-डे बॉय ने सुबह सबसे पहले भगवान गणेश के मंदिर में पूजा अर्चना की। उसके बाद परिजनों का आशीर्वाद लिया। फिर उन्होंने अपने जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए सामाजिक कार्यों से अपने दिन की शुरुआत की। 

PunjabKesari

बर्थ-डे बॉय ने पौधे रौपे 

यहां उन्होंने सबसे पहले पर्यावरण को बढ़ावा देने और उजड़ पड़े शौकत गॉर्डन को दोबारा हरा भरा और जीर्णोद्धार के लिए फलदार पौधे रोपे। इस दौरान उन्होंने संकल्प लिया कि जो पौधे उनके द्वारा शौकत गॉर्डन में लगाये गये हैं, उनकी पूरी तरह से देखभाल करेंगे। इसके बाद भव्य ने जिला अस्पताल पहुंचकर मरीजों को फल और बिस्किट बांटे, साथ ही बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया। 

PunjabKesari

वृध्दा आश्रम में बुजुर्गों के साथ खाया खाना

अपने अगले पड़ाव को ध्यान में रखते हुए वह वृध्दा आश्रम पहुंचे और वहां रह रहे बुजुर्गों के साथ खाना खाया और उनका आशीर्वाद लिया। शाम 6 बजे के बाद होटल उत्सव में भव्य जंगाले का संगीतमय जन्मोत्सव समारोह आयोजित किया गया। जिसमें सर्वप्रथम गीत संगीत से कार्यक्रम की शुरुआत की गई। जिसमें बुरहानपुर म्यूजिक क्लब के कई कलाकारों ने अलग-अलग गीतों पर अपनी बेहतरीन प्रस्तुति देकर जन्मदिन में समा बांधे रखा। 

बड़ी हस्तियों ने बर्थ-डे पार्टी में शिरकत की 

इस दौरान जन्मदिन में पहुंचे विधायक सुरेंद्र सिंह, उद्योगपति निर्मल लाठ, उद्योगपति सैयद फरीद सेठ, रोटी बैंक मेनेजर संजय सिंह शिंदे, निमाड़ वैली इंटरनेशनल स्कुल की संचालन आस्था राय, रामपाल चावला, नामदेव भोईटे व पत्रकारों एवं गीत संगीत से जुड़े कलाकारों और समाजसेवियों ने भव्य को जन्मदिन की बधाई दी और उनके उज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का बेहतरीन संचालन दिलीप कुमार मोरे सर ने किया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Related News