नर्मदापुरम जिले की चारों सीटों पर भाजपा ने किया कब्जा, लाडली लक्ष्मी बहन योजना के फैक्टर ने किया काम
Monday, Dec 04, 2023-01:02 PM (IST)
नर्मदापुरम(गजेंद्र राजपूत): विधानसभा में चौथी बार फिर जिले की चारों विधानसभा सीट पर भाजपा ने अपना परचम लहराया है। नर्मदापुरम विधानसभा 137 पर भाजपा के प्रत्याशी डॉक्टर सीताशरण शर्मा एवं उन्ही के भाई कांग्रेस से प्रत्याशी गिरजा शंकर शर्मा आमने-सामने की टक्कर में थे लेकिन भाजपा से नाराज कार्यकर्ता भगवती चौराहे ने निर्दलीय चुनाव लड़कर भाजपा के प्रत्याशी डॉक्टर शर्मा को कड़ी चुनौती दी लेकिन वह जीत नहीं पाए। वही मध्य प्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर सीता शरण शर्मा ने अपने निर्दलीय प्रतिद्वंद्वी को 15506 वोटों से पराजित कर जीत हासिल की है वहीं नर्मदापुरम जिले की पिपरिया विधानसभा 139 बात की जाए तो तीन बार के विधायक रह चुके ठाकुर दास नागवंशी ने कांग्रेस के प्रत्याशी नरेंद्र बेलवंशी को 30788 वोटो से हराकर विजय प्राप्त की है।
नर्मदापुरम जिले की सोहागपुर विधानसभा 138 विधानसभा सोहागपुर 138 की बात की जाए तो ठाकुर विजयपाल सिंह ने कांग्रेस के प्रत्याशी पुष्पराज पटेल को मात्र 1762 वोटों से हराकर विजय प्राप्त की है। नर्मदापुरम जिले की विधानसभा सिवनी मालवा 136, वही विधानसभा सिवनी मालवा 136 की बात की जाए तो भाजपा प्रत्याशी दो बार के विधायक प्रेम शंकर वर्मा ने कांग्रेस के प्रत्याशी अजय पटेल को 36014 वोटों से मत देकर विजय प्राप्त की है।
वही जीत के बाद सोहागपुर विधायक ठाकुर विजय पाल सिंह ने विजय जुलूस मतगणना स्थल से लेकर सेठानी घाट तक निकला जिसमें काफी बड़ी मात्रा में लोग जुलूस में शामिल होते नजर आए तो वहीं नर्मदापुरम के पूर्व मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीता शरणशर्मा ने जीत के बाद नर्मदापुरम शहर के खेड़ापति हनुमान मंदिर पहुंचकर भगवान हनुमान के शरण ली और उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। डॉ सीताशरण शर्मा ने बताया कि यह उनकी जीत नहीं नर्मदापुरम निवासियों की जीत है और लाडली बहनों की जीत है जिन्होंने अपना पूर्ण बहुमत देकर हमें विजय दिलाई है।