7 मई को MP के पांच नगरों में शाम चार बजे मॉकड्रिल, CM मोहन ने जिलों को जारी किए दिशानिर्देश

Tuesday, May 06, 2025-03:02 PM (IST)

भोपाल (इजहार हसन) : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने आज बताया कि वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनजर कल राज्य के पांच नगरों में शाम चार बजे मॉकड्रिल की जाएगी, जिसके तहत सायरन के माध्यम से खतरे की सूचना और ब्लैकआउट जैसी गतिविधियां होंगी। डॉ यादव यहां मंत्रिपरिषद् की बैठक के पूर्व मंत्रियों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने जानकारी दी कि वर्तमान राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय परिस्थितियों के दृष्टिगत प्रदेश के पांच नगरों क्रमश: इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर और कटनी में बुधवार को मॉक ड्रिल होगी।

कल शाम चार बजे से सायरन के माध्यम से खतरे की सूचना, ब्लैकआउट, प्रमुख अधो संरचनाओं को सुरक्षित रखने, दुर्घटना की स्थिति में घायलों को सुरक्षित निकालने जैसी गतिविधियों की ड्रिल की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षकों को विस्तृत दिशानिर्देश जारी किए जा रहे हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से कल इस संबंध में विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को बुधवार को नागरिक सुरक्षा के मद्देनजर मॉकड्रिल करने के निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में विभिन्न राज्यों में ये गतिविधि कल संचालित होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News