MP में आज से नया Weather System बढ़ाएगा परेशानी! 14 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

Tuesday, Sep 02, 2025-01:36 PM (IST)

भोपाल (इजहार खान) : मध्य प्रदेश में लगातार भारी बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग के अनुसार, ये सिलसिला आने वाले दो दिन जारी रहेगा। प्रदेश के 14 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इनमें अलीराजपुर, झाबुआ, रतलाम, उज्जैन में भारी बारिश का येलो अलर्ट और भोपाल, विदिशा, रायसेन,सीहोर में हल्की बारिश का अनुमान है। वही आज से प्रदेश में नया सिस्टम एक्टिव होगा। जिसको देखते हुए मौसम विभाग ने अगले दो दिन के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है।

PunjabKesari

मौसम विभाग के अनुसार, आज मंगलवार को उत्तरी बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक निम्न दबाव क्षेत्र बनने की संभावना है, जिसके प्रभाव से तेज बारिश होगी। आज जिन 14  जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, वहां ढाई से साढ़े 4 इंच तक बारिश हो सकती है। इन 14 जिलों में इंदौर उज्जैन संभाग में भारी बारिश होने की संभावना है। यहां अब तक 37.8 इंच बारिश हो चुकी है। प्रदेश की सामान्य बारिश औसत 37 इंच है। रतलाम-दतिया में डेढ़ इंच, ग्वालियर में पौन इंच और भोपाल में आधा इंच बारिश हुई। हल्की बारिश से जहां कई जिलों में राहत की सांस ली, वही झमाझम बारिश ने कुछ इलाकों में परेशानी बढ़ा दी।

इससे पहले सोमवार को शहडोल जिले में हुई तेज बारिश के चलते पुलिया बह गई। देर रात हुई  बारिश के कारण पुलिया के साथ-साथ रोड भी पानी के तेज बहाव में बह गया। यह पुलिया बरौंधा से ब्यौहारी को जोड़ती थी। पुलिया क्षतिग्रस्त होने से आवागमन प्रभावित हुआ है। बाणसागर विस्थापित परिवार के बच्चों की स्कूल जाने में परेशानी हो रही है, स्थानीय लोग भी जान जोखिम में डालकर क्षतिग्रत पुल पार कर रहे है। पुलिया टूटने से वार्ड क्रमांक 9 के लोगों का मुख्य मार्ग से संपर्क पूरी तर टूट गया है।

PunjabKesari

इससे पहले सोमवार को 26 से ज्यादा जिलों में झमाझम बारिश हुई। भारी बारिश के चलते रतलाम के घोलावाड़ डैम के तीन गेट खोलने पड़े। इससे पलसोड़ा गांव में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए। लोग घरों की छतों पर नजर आए। मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में अगले 72 घंटे अति भारी बारिश(Heavy Rain) का अलर्ट जारी किया गया है। आज 14 जिलों में झमाझम बारिश की चेतावनी दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News