MP Election: मध्य प्रदेश में रुझानों में भाजपा लगातार आगे , सीएम शिवराज ने कहा - लाड़ली बहना योजना ने किया अपना काम...
Sunday, Dec 03, 2023-11:39 AM (IST)

भोपाल। मध्य प्रदेश में रुझानों में भाजपा लगातार आगे चल रही है पार्टी ने कई जगहों पर तो जश्न भी मनाना शुरू कर दिया है। इस बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का रिएक्शन आ गया है सीएम शिवराज सिंह ने कहा है कि नरेंद्र मोदी की सभाओं और प्रचार से ही बीजेपी मध्य प्रदेश में फिर सरकार बना रही है।
इसी के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली बहना योजना को भी भाजपा कि इस बंपर बढ़त के लिए जिम्मेदार बताया। उन्होंने कहा कि लाड़ली बहना योजना ने अपना काम कर दिया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रचार प्रसार से ही यह संभव हुआ है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कार्यकर्ताओं को भी धन्यवाद दिया उन्होंने कहा कि यह कार्यकर्ताओं की मेहनत है जिसका नतीजा रुझानों में साफ देखा जा सकता है।