गदर-2 देखकर ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ का नारा लगा रहे युवक की हत्या, भाजपा ने उठाए सवाल तो CM बघेल ने कह दी बड़ी बात
9/18/2023 1:41:02 PM

रायपुर(सत्येंद्र शर्मा): छत्तीसगढ़ के भिलाई में 'गदर-2' मूवी देख रहे युवक की हत्या को लेकर राजनीति गर्माई हुई है। मामले को लेकर सीएम भूपेश बघेल की प्रतिक्रिया सामने आई है। सीएम ने कहा कि इसको राजनैतिक रूप देने का काम किया जा रहा है जो हत्या हुई है वो दुर्भाग्य जनक है और उसके आरोपियों को भी पकड़ लिया है फिर भी बीजेपी राजनीति कर रही है। बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं है। सब स्वार्थ के लिए एक जुट हुए हैं।
बताया जा रहा है कि भिलाई के खुर्सीपार में मलकीत नाम का युवक मैदान में बैठकर 'गदर-2' फिल्म देख रहा था, फिल्म देखते देखते उसने हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। थोड़ी देर तक माहौल ठीक रहा लेकिन बाद में कुछ युवक वहां आए और उसे बेरहमी से पीटने लगे। घायल मलकीत को रात में ही रायपुर के रामकृष्ण केयर अस्पताल रेफर किया गया था। जहां उसकी मौत हो गई। युवक की हत्या के खिलाफ उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
घटना में युवक की मौत के बाद पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ शुरू की है। घटना के बाद आक्रोशित होकर सिख समाज के लोगों ने थाने का घेराव कर दिया। जिसके बाद मौके पर पुलिस विभाग ने बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात करके मामला कंट्रोल में किया।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Lalita Saptami: सुख-शांति का जीवन जीना चाहते हैं तो आज करें ये पाठ

Durva Ashtami: आज दूर्वा के साथ इस विधि से करें श्री गणेश की पूजा, मन चाहे सुख की होगी प्राप्ति

आज का पंचांग- 22 सितंबर, 2023

Mathura News: ‘रावण’ को स्वामी प्रसाद मौर्य की जाति का बताकर बुरे फंसे धीरेंद्र शास्त्री, लंकेश भक्त मंडल ने कहा- ‘मानहानि का कराएंगे केस’