उज्जैन में बनेगा अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम, CM मोहन का बड़ा ऐलान, 129 करोड़ के विकास कार्यों का बड़ा ऐलान

Monday, Dec 29, 2025-07:17 PM (IST)

उज्जैन : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि बाबा महाकाल के दर्शन के लिए उज्जैन आने वाले सभी श्रद्धालु केवल मेहमान नहीं, बल्कि स्वयं बाबा महाकाल द्वारा आमंत्रित अतिथि हैं। बीते तीन–चार दिनों में ही 5 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने महाकालेश्वर के दर्शन किए हैं। ऐसे में श्रद्धालुओं के सत्कार और सुविधाओं में संवेदना, आत्मीयता और अनुशासन सर्वोपरि होना चाहिए। 

PunjabKesari, Ujjain News, CM Mohan Yadav, Mahakal Temple, Simhastha 2028, Ujjain Development Projects, Madhya Pradesh Government, Mahakal Lok, Digital Education Ujjain, Skill Development MP

सोमवार को उज्जैन के नानाखेड़ा स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने लगभग 129 करोड़ रुपए की लागत से 12 विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन किया। साथ ही युवाओं को केंद्र में रखकर तैयार की गई तीन बड़ी पहलों— प्रोजेक्ट स्वाध्याय (Coding for All), UtkarshUjjain.com पोर्टल और कौशल सेतु इंडस्ट्री-लीड स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि ये पहलें युवाओं को जॉब-रेडी, स्टार्टअप-रेडी और फ्यूचर-रेडी बनाएंगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सिंहस्थ-2028 को लेकर कहा कि सरकार, प्रशासन और समाज मिलकर इसे अब तक का सबसे भव्य, दिव्य, सुरक्षित और सुव्यवस्थित आयोजन बनाएंगे। सिंहस्थ को ध्यान में रखते हुए उज्जैन में 2675 करोड़ रुपए की लागत से 33 प्रमुख कार्यों को मंजूरी दी गई है, जिन पर तेजी से काम चल रहा है। 30 किलोमीटर लंबे घाटों, फोर और सिक्स लेन सड़कों, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं और क्राउड मैनेजमेंट पर विशेष फोकस रहेगा।

उन्होंने उज्जैन को मेडिकल टूरिज्म हब, आईटी पार्क, साइंस सिटी, नए इंडस्ट्रियल पार्क, बड़े एयरपोर्ट, वंदे भारत मेट्रो ट्रेन, शनि लोक (140 करोड़) और इंदौर-उज्जैन मेट्रोपॉलिटन एरिया का हिस्सा बनाए जाने की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि उज्जैन अब केवल धार्मिक ही नहीं, बल्कि शिक्षा, तकनीक, पर्यटन और रोजगार का भी बड़ा केंद्र बनेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vikas Tiwari

Related News