भाजपा नेता दिनेश मल्हार ने छोड़ी पार्टी, कल कमलनाथ की मौजूदगी में लेंगे कांग्रेस की सदस्यता
Friday, Sep 22, 2023-01:27 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी): इंदौर की राऊ विधानसभा से भाजपा के वरिष्ठ नेता रहे दिनेश मल्हार ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है, इसके साथ ही मल्हार कल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और जीतू पटवारी के नेतृत्व में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करेंगे। वहीं भाजपा छोड़ने के पीछे उन्होंने खुद की अनदेखी होने को कारण बताया।
दरअसल, पिछले दिनों भाजपा की सदस्यता से इस्तीफा दे चुके राऊ विधानसभा के वरिष्ठ नेता दिनेश मल्हार आज इंदौर प्रेस क्लब में मीडिया से रूबरू हुए, जहां पर उन्होंने भाजपा छोड़ने को लेकर मीडिया से चर्चा की, उन्होंने बताया कि साल 2008 से पार्टी द्वारा लगातार उनकी अनदेखी की जा रही है और बार-बार विधानसभा से उपयुक्त उम्मीदवार होने के बावजूद उन्हें पार्टी द्वारा टिकट नहीं दिया। वही इस बार भी पार्टी में ऐसे व्यक्ति को टिकट दिया है, जो पूर्व में कई बड़े पदों पर रह चुका है। उनका कहना है कि उनके द्वारा पार्टी छोड़े हुए 5 दिन का समय बीत चुका है, लेकिन अब तक बीजेपी की तरफ से किसी भी नेता ने उनसे संपर्क नहीं किया है, जिसके बाद उन्होंने अब कांग्रेस में जाने का निर्णय लिया है और कल कमलनाथ और जीतू पटवारी की मौजूदगी में वह कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करेंगे।