भाजपा नेता बोले - लड़की ने मेरा रेप करने की कोशिश की, जंगल में ले जाकर उतारने लगी थी कपड़े
Friday, Oct 31, 2025-04:24 PM (IST)
रीवा। मध्यप्रदेश के रीवा जिले में एक सनसनीखेज हनी ट्रैप कांड सामने आया था। भाजपा नेता और पूर्व जनपद सदस्य दिवाकर द्विवेदी ने चौंकाने वाला बयान दिया है — लड़की ने मुझ पर झूठा आरोप लगाया, दरअसल उसने खुद मेरा रेप करने की कोशिश की! दो दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक युवती ने भाजपा नेता पर गलत हरकत के आरोप लगाए थे।
अब नेता ने पलटवार करते हुए इसे राजनीतिक साजिश और हनी ट्रैप बताया है। उन्होंने सीधे कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा का नाम लिया और कहा — ये सब राजनीति से प्रेरित षड्यंत्र है।
कैसे रचा गया ‘हनी ट्रैप’ का जाल
दिवाकर द्विवेदी के मुताबिक, उन्हें जमीन दिखाने के बहाने गाड़ी में बैठाकर सुनसान पहाड़ी इलाके में ले जाया गया। वहां पहले से कुछ युवक मौजूद थे, फिर एक लड़की बाइक से आई। पिस्टल ताने एक युवक ने कहा— इससे लिपट जाओ!
लड़की बोली — पहले इसके कपड़े उतारो जब द्विवेदी ने मना किया तो उन्हें पीटा गया और जबरदस्ती कपड़े उतरवाए गए।
इसके बाद युवती ने झूठा वीडियो शूट किया ताकि बाद में ब्लैकमेल कर सके।
अपहरण, बंधक बनाना और फिरौती की मांग
नेता ने बताया - मुझे जंगल में बंधक बनाकर वीडियो बनाया गया और फिर पैसे की मांग की गई। यह पूरा रैकेट हनी ट्रैप और ब्लैकमेलिंग का है।
पुलिस ने भी मामले की पुष्टि की है। जांच में सामने आया कि पहले भाजपा नेता का अपहरण किया गया, फिर फर्जी वीडियो बनाकर लाखों की फिरौती मांगी गई।
पुलिस ने 7 पर दर्ज किया केस, 3 गिरफ्तार
सेमरिया थाना प्रभारी विकास कपीस ने बताया कि पुलिस ने लड़की समेत 7 लोगों को आरोपी बनाया है। मुख्य आरोपी प्रतीक सिंह, संदीप मिश्रा, और आशी गौतम गिरफ्तार किए जा चुके हैं। बाकी आरोपी— मालिक उर्फ विकास सिंह, पीयूष सिंह, रामकृपाल पांडेय, और शिखर सिंह की तलाश जारी है।
अब राजनीति में मचा भूचाल
इस घटना के बाद रीवा की सियासत में हलचल मच गई है। भाजपा नेता इसे “कांग्रेस प्रायोजित हनी ट्रैप” बता रहे हैं, वहीं कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा कि “भाजपा अपने ही गुनाह छिपाने के लिए झूठ बोल रही है। फिलहाल, पुलिस पूरे गिरोह की तलाश में जुटी है और मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।

