इंदौर में कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल का पुतला फूंका, वायरल वीडियो को लेकर भाजपा नेताओं ने किया विरोध

Thursday, Oct 17, 2024-02:45 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): कांग्रेस के विधायक बाबू जंडेल के वायरल वीडियो के बाद इंदौर में भी सियासत शुरू हो गई है, कांग्रेस विधायक का वीडियो वायरल होने के बाद इंदौर में भाजपा अनुसूचित मोर्चा के कार्यकर्ताओ के द्वारा पुतला दहन कर विरोध दर्ज कराया गया। इंदौर के टावर चौराहे पर बड़ी संख्या में  कार्यकर्ता, कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल का पुतला लेकर पहुंचे और जमकर नारेबाजी की,इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस विधायक का पुतला भी फूंकदिया।

PunjabKesariकार्यकर्ताओं का कहना था की कांग्रेस विधायक के द्वारा नशे की हालत में भगवान भोलेनाथ को लेकर गलत टिप्पणी की गई है जो असहनीय है। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के सदस्यों ने चेतावनी दी है की अगर इस मामले में कांग्रेस के वरिष्ट नेताओं ने जल्द ही कोई कार्रवाई नहीं की तो आगे भी प्रदेशभर में इस प्रदर्शन को जारी रखा जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News