सरकार के 2 साल पूरे होने पर मंत्री ने पेश की मिसाल,खुद को मिले सोने, चांदी के उपहारों को कार्यकर्ताओं में बांटा,बोले-कार्यकर्ता देवतुल्य

Wednesday, Dec 24, 2025-06:29 PM (IST)

रायसेन (शिवलाल यादव): मध्य प्रदेश की मोहन सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर कई जगह कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी सिलसिले में रायसेन में भी भाजपा ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया । बरेली के शिव शक्ति रिसोर्ट में अभ्युदय विकास के दो साल कार्यक्रम आयोजित किया गया।

PunjabKesari

इस कार्यक्रम में उदयपुरा सीट के बीजेपी विधायक और  चिकित्सा राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल समेत  जिला भाजपा अध्यक्ष राकेश शर्मा के साथ ही सातों मंडल के अध्यक्षों ने शिरकत की।  इस कार्यक्रम में उदयपुरा विधान सभा के दो हजार से अधिक बीजेपी कार्यकर्ता शामिल हुए ।

2 सालों में मिले सोने की चेन, चांदी के बर्तन कार्यकर्ताओं को बांटे

इस मौके पर राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने एक अनोखी मिसाल पेश की।  शिवाजी पटेल ने पिछले  दो वर्षों के दौरान प्राप्त उपहारों को अपने भाजपा कार्यकर्ताओं में बांट दिया। इस मौके पर कुल मिलाकर 1400 उपहार बांटे गए । इन उपहारों में सोने की चैन,  चांदी के बर्तन सहित दूसरे कई उपहार सातों मंडलों के कार्यकर्ताओं को बांट दिए गए।

पार्टी के लिए जान और समय देने वाले कार्यकर्ता देवतुल्य-पटेल

 नरेंद्र शिवाजी पटेल ने कार्यकर्ताओं की तारीफ करते हुए कहा कि पार्टी के लिए जान और समय देने वाले कार्यकर्ता देवतुल्य हैं। यही वो कार्यकर्ता हैं जो पार्टी को परम वैभव पर ले जाते हैं। ऐसे कार्यकर्ताओं को सम्मान देना चाहिए

उपहारों को बांटे जाने पर राज्य मंत्री पटेल ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता देवतुल्य होते हैं और अपने क्षेत्र की जनता भी देवतुल्य है । इस मौके पर नरेंद्र पटेल ने पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया और दो सालों की उपलब्धियो का बखान किया ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News