31 सौ रुपए में धान खरीदी करके भाजपा निभाए अपना वादा- विधायक विवेक पटेल, अवैध रेत कारोबार पर उठाए सवाल

Monday, Dec 02, 2024-03:11 PM (IST)

बालाघाट (हरीश लिलहरे) : वारासिवनी से कांग्रेस विधायक विवेक उर्फ विक्की पटेल अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। पंजाब केसरी से बात करते हुए उन्होंने एक बार फिर से सरकार पर बड़ा हमला किया है और धानखरीदी और अवैध रेत उत्खनन को लेकर बेबाकी से अपना पक्ष रखा और सरकार को निशाने पर लिया।

PunjabKesari

विवेक पटेल ने कहा कि अपने वादे के मुताबिक मध्यप्रदेश की सरकार किसानों को धान का इकत्तीस सौ रूपये प्रति क्विंटल से धान खरीदी करें अगर ऐसा नहीं हुआ तो सड़क से लेकर विधानसभा तक इस मुद्दे को सरकार के सामने रखेंगे। रेत के मामले में खामोश नहीं हैं। उन्होंने कहा कि रेत घाटों पर जाकर सबसे ज्यादा उन्होंने ही कार्यवाही की मांग की है।

उन्होंने कहा कि बालाघाट जिला और उनका विधानसभा क्षेत्र मध्यप्रदेश में सर्वाधिक धान उत्पादन वाला क्षेत्र है और भाजपा ने इकत्तीस सौ रूपये प्रति क्विंटल धान की खरीदी करने का वादा किया था लेकिन यह दूसरा वर्ष है खरीदी का और इस वर्ष भी मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार वादाखिलाफी कर रही है।

PunjabKesari

वही विधायक पटेल ने रेत के मामले में खामोश होने के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि उन्होंने नदियों के घाटों में जाकर अवैध उत्खनन के खिलाफ आवाज उठाई है वे रेत के अवैध कारोबार के खिलाफ आगे भी आवाज उठाएंगे साथ ही विधायक पटेल ने क्षेत्र में टीम अटल की वजह से कांग्रेस को मिल रहे फायदे की जनचर्चा। उन्होंने पूर्व मंत्री प्रदीप जायसवाल के साथ श्रेय लेने की राजनीति में बढ़ते विवाद और इथेनाल प्लांट से किसानों और ग्रामीणों को हो रही समस्या सहित अन्य मुद्दों पर भी बेबाकी से बात रखी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News