भाजपा नेताओं की धमकी से डरा अकाउंटेंट, बेहोश होकर गिरा, फिर उठ न सका
Tuesday, Jan 20, 2026-08:05 PM (IST)
खरगोन : मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के बिस्टान में संचालित जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा में पदस्थ सहायक लेखापाल अनिसुद्दीन जिलानी (62) का दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। परिवार ने भाजपा नेताओं पर प्रताड़िता करने के आरोप लगाए हैं। परिजनों के मुताबिक, वे घर से बिल्कुल स्वस्थ गए थे। बैंक में ही ग्राहकों द्वारा धमकाने से उनकी जान चली गई। परिजनों ने मामले की जांच करके आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
बैंक मैनेजर के मुताबिक रोजाना की तरह अनिसुद्दीन जिलानी ड्यूटी पर आए थे। वे बिल्कुल स्वस्थ थे। दोपहर को ऋण स्वीकृति को लेकर ग्राहकों (जिनमें कुछ भाजपा नेता भी थे) से बहस के बाद उनकी तबीयत बिगड़ी और अटैक से उनकी तबीयत बिगड़ गई। आनन फानन में उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने जिलानी को मृत घोषित कर दिया। जिला अस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक शहर के ऋषिका नगर निवासी अनिसुद्दीन जिलानी को दोपहर करीब 3.30 बजे जिला अस्पताल लाया गया था, उनकी सांसे थम चुकी थी।
अस्पताल में मौजूद बैंक मैनेजर श्यामलाल सोलंकी ने बताया दोपहर करीब 2.30 बजे बैंक के तीन ग्राहक मुझसे मिलने आए थे। क्योंकि मैं एक माह से अवकाश पर था। मैंने 16 जनवरी को ऋण स्वीकृति की फाइल साइन कर दी थी। इसलिए ऋण स्वीकृति में देरी के लिए वे जिलानी को जिम्मेदार ठहरा रहे थे। उन्होंने ऋण स्वीकृति को लेकर जिलानी को मेरे चैंबर में बुलवाया और जमकर बहस हुई। इसके बाद ऋण फाइल स्वीकृति में देरी होने पर उन्होंने जिलानी से माफी मंगवाई। सारी घटना बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड है। इसके कुछ देर बाद जिलानी की तबीयत बिगड़ गई। उन्होंने घबराहट की शिकायत की और वे बेहोश हो गए। उन्हें तत्काल चिकित्सक के पास ले जाया गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। लेकिन तब तक उनकी सांसें थम चुकी थी।
इधर जिलानी का परिवार सदमें में हैं। उनकी बेटी खुशबू ने आरोप लगाया कि सुबह पिता का स्वास्थ्य ठीक था। वह उन्हें बस स्टैंड पर छोडऩे के बाद बैंक गए थे। दोपहर करीब 2 बजे घर पर बात भी की थी। आगामी 6 माह बाद उनकी सेवानिवृत्ति होना थी। परिवार में दो बहनें है, पिता ही थे। उन्होंने आरोप लगाया कि बैंक में भाजपा नेताओं द्वारा धमकाने से ही सदमें में उनके पापा को हार्ट अटैक आया। उन्होंने धमकाने वाले लोगों पर कार्रवाई की मांग की है।

