अशोकनगर में संविधान निर्माता की प्रतिमा पर पोती कालिख, जीतू पटवारी बोले- सरकार मूकदर्शक बनकर बाबा साहब का अपमान देख रही

Wednesday, Apr 30, 2025-02:45 PM (IST)

भोपाल : मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले में बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा पर कालिख पोतने का मामला सामने आया है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत विदिशा रोड पर स्थित अंबेडकर पार्क में बाबा साहेब की प्रतिमा का है। मामले को लेकर एक तरफ बसपा ने बवाल काटा और आरएसएस पर गंभीर आरोप लगाए। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सरकार पर निशाना साधा है। पटवारी ने सरकार से आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

PunjabKesari

जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि मध्यप्रदेश में लगातार बाबा साहब का अपमान हो रहा है लेकिन सरकार इसे मूकदर्शक बन देख रही है! अशोकनगर के अम्बेडकर पार्क में बाबा साहब की प्रतिमा से असामाजिक तत्वों ने छेड़छाड़ की और उसे विकृत कर दिया! प्रदेश सरकार को अपनी बेफिक्री त्यागकर इस प्रकार के तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करना चाहिए! क्योकि ऐसे तत्वों को मिलने वाली शह से सरकार की मंशा पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं!

वहीं मामले को लेकर बहुजन समाज पार्टी के नेताओं ने चक्काजाम कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर टीआई मनीष शर्मा मौके पर पहुंचे। बसपा नेताओं ने इस साजिश के पीछे आरएसएस का हाथ बताया है। वहीं बसपा ने 24 घंटे के अंदर उपद्रवी को पकड़ने का अल्टीमेटम दिया है। इस दौरान बसपा नेताओं की टीआई से बहस हो गई। एक घंटे तक बातचीत का दौर चला। इसके बाद BSP कार्यकर्ता अंबेडकर पार्क में बैठकर देर रात तक धरना देते रहे। फिलहाल कोतवाली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। वहीं एसडीएम ब्रिज विहारी श्रीवास्तव ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News