MP में रिश्वतखोर पटवारी - सर्वेयर रंगे हाथों पकड़े: 4,800 रु. लेते ही लोकायुक्त का बड़ा एक्शन
Saturday, Nov 22, 2025-12:03 PM (IST)
रीवा। मध्यप्रदेश में रिश्वतखोरी लगातार बढ़ती जा रही है, लेकिन लोकायुक्त की टीमें भी लगातार ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों पर नकेल कस रही हैं। रीवा जिले से एक बड़ा मामला सामने आया है जहां नामांतरण के बदले घूस मांगने वाले पटवारी और सर्वेयर को लोकायुक्त ने ट्रैप कर दबोच लिया।
नामांतरण के लिए मांगी थी घूस
शिकायतकर्ता राजेंद्र साहू, निवासी ग्राम बड़ोखर, ने बताया कि उन्होंने अपनी पत्नी श्यामवती साहू के नाम पर 0.91 हेक्टेयर जमीन खरीदी थी। जमीन का नक्शा तरमीम और नामांतरण करने के बदले पटवारी हंसराज पटेल ने 6,000 रुपए की रिश्वत की मांग की।
लोकायुक्त ने बिछाया जाल, रिश्वत लेते ही पकड़े गए दोनों अधिकारी
शिकायत मिलने के बाद लोकायुक्त ने कार्रवाई की योजना बनाई। तय समय पर पटवारी हंसराज पटेल और सर्वेयर आशुतोष त्रिपाठी 4,800 रुपए की रिश्वत लेते ही रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिए गए।
भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज
दोनों आरोपियों के खिलाफ
भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधन 2018) की धारा — 7, 13(1)(B) एवं 13(2) के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

