जबलपुर में करंट लगने से भाई - बहन की हुई मौत, एक की हालत गंभीर
Saturday, Mar 22, 2025-11:58 PM (IST)

जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में करंट लगने से सगे भाई - बहन की मौत हो गई है, एक बच्चा झुलस गया है उसकी हालत गंभीर है। तीनों बच्चे खेत के किनारे झूल रहे बिजली के तार की चपेट में आ गए थे, यह घटना सुरैया टोला गांव की है। शनिवार सुबह 8 बजे की यह घटना है, बच्चों के माता-पिता खेत पर ही काम कर रहे थे।
इस घटना के बाद ग्रामीणों ने शवों को पाटन शाहपुरा रोड़ पर रखकर चक्का जाम कर दिया था और उनका आरोप है कि बिजली विभाग को कई बार कहा गया लेकिन तार नहीं हटाए गए, जिला प्रशासन के निर्देश के बाद बिजली विभाग की तरफ से मृत बच्चों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी, पाटन एसडीएम मामले की जांच कर रहे हैं।