छतरपुर में बर्बरता, डंडे से पीटे जा रहे शख्स से बोल रहे बदमाश- क्या पुलिस तुम्हें बचा लेगी, पीड़ित रोता हुआ हाथ जोड़ कर रहा मिन्नतें
Sunday, Oct 19, 2025-05:57 PM (IST)

छतरपुर (राजेश चौरसिया)': मध्यप्रदेश के छतरपुर से एक बर्बरता का वीडियो सामने आया है। लात-घूंसों और डंडों से मारपीट करने और उसका वीडियो बनाने से लेकर वायरल एक वीडियो से हड़कंप मचा गया है। वीडियो में पीटते वक्त कहा जा रहा है कि क्या पुलिस तुम्हें बचा लेगी।
वीडियो छतरपुर जिले के शहर की सिविल लाईन थाने का बताया जा रहा है। जहां मारपीट करने वाले लगातार मारपीट कर रहे हैं, उन्होंने मारपीट करना बंद नहीं किया और जानवरों की तरह पीट रहे हैं। पिटने वाला व्यक्ति हाथ जोड़कर माफी और मिन्नतें मांगता दिख रहा है साथ ही पुलिस में रिपोर्ट FIR न करने की भी बात कर रहा है। यह पीटने वाले लोग कौन हैं और मारपीट की वजह क्या है यह अब तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जानकारी और आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
वहीं इस मारपीट के मामले में समाजवादी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष मनोज यादव ने अपना रुख रखा है। उन्होंने कहा कि छतरपुर से एक अत्यंत शर्मनाक और मानवता को झकझोर देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक आदिवासी युवक को भाजपा नेता बेरहमी से पीट रहा है। मध्य प्रदेश में कानून का खौफ खत्म हो चुका है और ऐसे लोगों पर कार्रवाई करनी चाहिए